•   gdcbhupatwala@gmail.com

Government Degree College Bhupatwala, Haridwar, Uttarakhand

Affiliated to Sri Dev Suman Uttarakhand University, Badshahithaul, Tehri(Garhwal), Uttarakhand

Anti Ragging


Anti Ragging

माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय के अनुपालन एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के निर्देशों के अनुसार, महाविद्यालय में रैगिंग पूर्णतः प्रतिबंधित है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रैगिंग को दंडनीय अपराध घोषित किया गया है।

महाविद्यालय परिसर में रैगिंग संबंधी गतिविधियों पर निगरानी रखने और रोक लगाने हेतु एंटी रैगिंग स्क्वॉड का गठन किया गया है।

प्रवेश प्रक्रिया के दौरान, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) एवं मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार, प्रत्येक छात्र-छात्रा को एंटी रैगिंग शपथ-पत्र ऑनलाइन भरना अनिवार्य होगा। इस शपथ-पत्र की एक प्रति विशेष आवेदन पत्र के साथ महाविद्यालय में भी जमा करनी होगी।

एंटी रैगिंग शपथ-पत्र भरने के लिए निम्नलिखित वेबसाइटों का उपयोग करें:
🔗 www.amanmovement.org
🔗 www.antiragging.in