•   gdcbhupatwala@gmail.com

Government Degree College Bhupatwala, Haridwar, Uttarakhand

Affiliated to Sri Dev Suman Uttarakhand University, Badshahithaul, Tehri(Garhwal), Uttarakhand

Library


Library

महाविद्यालय में समृद्ध पुस्तकालय उपलब्ध है। जो प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक खुला रहता है । पुस्तकालय में प्रमुख समाचार पत्र एवं पत्रिकाएं नियमित रूप से उपलब्ध कराई जाती है ।

1. पुस्तकालय से पुस्तक प्राप्त करने के लिए छात्र.छात्राओं को पुस्तकालय कार्ड बनवाना आवश्यक हैं ।

2. पुस्तकालय कार्ड प्राप्त करने के लिए प्रवेश प्राप्ति की रसीद तथा परिचय पत्र पुस्तकालयाध्यक्षध् पुस्तकालय प्रभारी के समक्ष प्रस्तुत करने होंगे ।

3. प्रत्येक छात्र . छात्रा एक समय में प्राप्त पुस्तक अधिकतम 15 दिन तक अपने पास रख सकता है । तत्पश्चात् 5. रु0 प्रतिदिन की दर से जुर्माना देना होगा । यदि पुस्तक वापसी के दिन अवकाश हो तो आगामी दिवस को निर्धारित वापसी का दिवस माना जाएगा ।

4. पुस्तकालय संदर्भ ग्रन्थ, पत्र-पत्रिकाओं एव समाचार पत्रों को पुस्तकालय से बाहर ले जाने की अनुमति नहीं है ।

5. पुस्तक खो जाने, फट जाने या विनष्ट हो जाने की स्थिति में महाविद्यालय द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

6. पुस्तकालयाध्यक्ष द्वारा पुस्तक निर्गत करने के लिए अलग.अलग कक्षा के लिए अलग.अलग दिन व समय निर्धारित किया जाएगा । केवल उन्हीं निर्धारित समय व दिन पर पुस्तकों का आदान-प्रदान हो पाएगा ।

7. परीक्षा प्रवेश-पत्र लेने से पूर्व सभी पुस्तकें वापस कर पुस्तकालयाध्यक्ष से अदेय (नो-ड्यूज) प्रमाण-पत्र लेना अनिवार्य होगा ।

8. पुस्तकालय सम्बन्धी किसी भी मामले में पुस्तकालयाध्यक्ष तथा प्राचार्य का निर्णय अन्तिम होगा ।