•   gdcbhupatwala@gmail.com

Government Degree College Bhupatwala, Haridwar, Uttarakhand

Affiliated to Sri Dev Suman Uttarakhand University, Badshahithaul, Tehri(Garhwal), Uttarakhand

About Us


The College

Government Degree College Bhupatwala was established in year 2021 by Government of Uttarakhand in the city of Haridwar. Haridwar is globally recognized as a holy place because the Ganges river reaches in plain terrain here after a long tumultuous journey of serene hills. Significance of this educational institution is naturally multiplied because of the Ganges and Lord Shiva whose presence is always felt in the locality of Haridwar.


देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार शहर में न्यूनतम शुल्क पर गुणवत्तापूर्ण एवं मूल्यपरक उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रथम राजकीय महाविद्यालय, भूपतवाला, हरिद्वार की स्थापना नवंबर 2021 में की गई। यह महाविद्यालय श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध है। गुरु-शिष्य परंपरा के अनुरूप, पठन-पाठन के माध्यम से छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के बीच सार्थक संवाद स्थापित किया जाता है। विद्यार्थियों को प्राचीन एवं आधुनिक ज्ञान की समावेशी जानकारी प्रदान कर उनके शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक एवं नैतिक विकास को प्रोत्साहित किया जाता है। इसका उद्देश्य राष्ट्र की समृद्धि के लिए तकनीकी, विवेकशील, वैज्ञानिक एवं रचनात्मक दृष्टिकोण वाले जागरूक नागरिकों का निर्माण करना है। महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से अपेक्षा की जाती है कि वे मनसा, वाचा, कर्मणा से राष्ट्र के उत्थान में सहयोग प्रदान करें।